रांची : नक्सली नकुल के भाई के खाते में पड़े 61 लाख जब्त कर सकती है सरकार
आइजी अभियान ने रुपये जब्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश रांची : सरेंडर कर चुके नक्सली नकुल यादव के भाई के एकाउंट में पड़े करीब 61 लाख रुपये सरकार जब्त कर सकती है. इसको लेकर केस की समीक्षा कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश आइजी अभियान आशिष बत्रा ने दिया है. […]
आइजी अभियान ने रुपये जब्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश
रांची : सरेंडर कर चुके नक्सली नकुल यादव के भाई के एकाउंट में पड़े करीब 61 लाख रुपये सरकार जब्त कर सकती है. इसको लेकर केस की समीक्षा कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश आइजी अभियान आशिष बत्रा ने दिया है.
केस की समीक्षा करने की जिम्मेवारी आइजी रैंक के किसी अफसर को मिल सकती है. संपत्ति के अवैध तरीके से अर्जित किये जाने से संबंधित साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
नोटबंदी के दौरान नकुल यादव के भाई के पास से पुलिस 25 लाख रुपये बरामद की थी. लोहरदगा थाना में नकुल यादव के भाई रोहित यादव सहित अन्य के खिलाफ वर्ष 2016 में एक केस भी दर्ज हुआ था. जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि रोहित यादव के एकाउंट में करीब 61 लाख रुपये हैं, जिसकी निकासी पर पुलिस ने रोक लगा दी थी.
बाद में पुलिस को जांच के दौरान इस बात की भी जानकारी मिली कि नकुल यादव ने अधिकांश संपत्ति अपने भाई रोहित यादव और पत्नी के नाम पर अर्जित की है. इसमें चतरा के कुंदा और प्रतापपुर में करीब 27 एकड़ जमीन व मैकलुस्कीगंज में 10 डिसमिल जमीन शामिल है. रोहित यादव के नाम पर नकुल ने मैकलुस्कीगंज में बड़ा मकान भी बनवाया था. इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया.