रांची : चार माह के बच्चे के चेहरे पर था ट्यूमर, हुई सफल सर्जरी
रांची : सिल्ली निवासी पांच माह के विशाल को रिम्स में नयी जिंदगी मिली है. उसके चेहरे पर जन्म से ही बड़ा ट्यूमर था. इससे उसे दूध पीने में परेशानी हो रही थी. साथ ही शारीरिक विकास भी प्रभावित हो रहा था. परिजन उसे लेकर रिम्स के पीडियट्रिक सर्जरी विभाग के ओपीडी में पहुंचे. यहां […]
रांची : सिल्ली निवासी पांच माह के विशाल को रिम्स में नयी जिंदगी मिली है. उसके चेहरे पर जन्म से ही बड़ा ट्यूमर था. इससे उसे दूध पीने में परेशानी हो रही थी. साथ ही शारीरिक विकास भी प्रभावित हो रहा था.
परिजन उसे लेकर रिम्स के पीडियट्रिक सर्जरी विभाग के ओपीडी में पहुंचे. यहां पीडियट्रिक सर्जन डॉ अभिषेक रंजन ने बच्चे को देखने के बाद दंत विभाग के डॉक्टरों से परामर्श लिया और सर्जरी करने का निर्णय लिया. शिशु सर्जरी विभाग के डॉ हिरेंद्र बिरुआ की देखरेख में बच्चे की सर्जरी की गयी. डॉ अभिषेक ने बताया कि मेडिकल भाषा में इस बीमारी को टेराटोमा कहा जाता है. सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.
जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन में शिशु सर्जरी के डॉ अभिषेक रंजन, डॉ एस साहू, डाॅ अभिषेक सिंह, डॉ पीयूष, डॉ अमित, दंत चिकित्सक डॉ अजय साही, डॉ प्रजापति, डॉ स्वाति शर्मा, एनेस्थीसिया के डॉ लाधु लकड़ा, डॉ राजेश खन्ना व डॉ अनिमेश के साथ जूनियर डॉक्टर शामिल थे.