झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय, 27 तक बारिश का अनुमान
रांची : झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. बुधवार को आकाश में बादल छाया रहा. दोपहर के बाद बारिश भी हुई. राजधानी में करीब 11 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश राजमहल में रिकाॅर्ड की गयी. मौसम विभाग के अनुसार वहां 111 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 27 […]
रांची : झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. बुधवार को आकाश में बादल छाया रहा. दोपहर के बाद बारिश भी हुई. राजधानी में करीब 11 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश राजमहल में रिकाॅर्ड की गयी. मौसम विभाग के अनुसार वहां 111 मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक झारखंड में मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना व्यक्त की है. पूर्वानुमान के अनुसार मौसम को लेकर येलो एलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार कई जिलों में भारी बारिश (64 से लेकर 115 मिमी तक) हो सकती है. भारी बारिश में राज्यों को निगरानी रखने की सलाह दी जाती है.