बेड़ो : अभाविप ने करमचंद भगत कॉलेज में ताला जड़ा
अभाविप के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर की नारेबाजी बेड़ो : करमचंद भगत कॉलेज बेड़ो में व्याप्त समस्याओं के लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कॉलेज में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे दिन शिक्षण कार्य पूरी तरह से बाधित रहा. अभाविप के समर्थन […]
अभाविप के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर की नारेबाजी
बेड़ो : करमचंद भगत कॉलेज बेड़ो में व्याप्त समस्याओं के लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कॉलेज में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे दिन शिक्षण कार्य पूरी तरह से बाधित रहा. अभाविप के समर्थन में छात्र संघ भी शामिल था. कॉलेज के मुख्य गेट में ताला जड़ने के बाद धरना पर बैठ गये.
धरना पर बैठे छात्र-छात्राओं ने तख्तियां लिये आक्रोश जताया. विद्यार्थियों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की. प्राचार्य डाॅ मथुरा राम उस्ताद से धरना-प्रदर्शन की जानकारी रांची विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ गिरजा शंकरनाथ शाहदेव को दी. वे काॅलेज पहुंचे.
छात्र हित को देखते हुए अभाविप के प्रतिनिधियों व छात्रों को समझाया. सभी मांगों पर संज्ञान लेते हुए जल्द-से-जल्द छात्र हित में ठोस कदम उठाने की बात कही. 10 दिनों के अंदर चार समस्याओं में पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय व खेल सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद एबीवीपी व छात्र संघ की सहमति के बाद ताला खोल कर धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराया. ज्ञात हो की कॉलेज में विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्र संघ कई बार प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है. उक्त मांगों पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा.
इस अवसर पर छात्र संघ के अध्यक्ष अजय कुमार साहू, बल किशोर महतो, हीरामुणि कुमारी, तीर्थ कुमार, राज किशोरलाल महतो, राहुल सिंह, प्रियंका कुमारी, ललिता कुमारी, सोनम कुमारी, संध्या कुमारी, सुषमा कुमारी, अभाविप के प्रताप सिंह, शिवेंद्र सौरभ, अंकित सोनी, प्रदीप महली, आकाश रक्षित, अविनाश कश्यप समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.