रांची : एडीजी रेजी डुंगडुंग लेंगे वीआरएस

रांची : 1987 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है. उनके आवेदन को राज्य सरकार ने बुधवार को स्वीकृत कर लिया. इसे लेकर एक-दो दिनों में गृह विभाग की ओर अधिसूचना जारी हो सकती है. रेजी डुंगडुंग ने पुलिस मुख्यालय के जरिये राज्य सरकार को आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 9:11 AM
रांची : 1987 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है. उनके आवेदन को राज्य सरकार ने बुधवार को स्वीकृत कर लिया. इसे लेकर एक-दो दिनों में गृह विभाग की ओर अधिसूचना जारी हो सकती है. रेजी डुंगडुंग ने पुलिस मुख्यालय के जरिये राज्य सरकार को आवेदन भेजा था.
इसमें अनुरोध किया था कि उनका आवेदन 15 अक्तूबर तक स्वीकृत किया जाये.इसके बाद मुख्यालय ने अनुशंसा के साथ आवेदन राज्य सरकार को भेज दिया था. राज्य सरकार ने वीआरएस के आवेदन को स्वीकृत कर लिया. इसकी पुष्टि एक वरीय अधिकारी ने की है. फिलवक्त रेजी डुंगडुंग वायरलेस एडीजी हैं. उन्होंने कहा है कि वे व्यक्तिगत कारणों से भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस ले रहे हैं. उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 जनवरी 2020 है.
झारखंड में इन बैचमेट में डीजी जैप सह एसीबी चीफ नीरज सिन्हा, होमगार्ड के डीजी एमवी राव और मुख्यालय डीजी पीआरके नायडू है. रेजी डुंगडुंग मूल रूप से सिमडेगा के निवासी हैं. वीआरएस लेने के बाद वे राजनीति में नयी पारी की शुरुआत कर सकते हैं, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है.
सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा है कि डुंगडुंग की झामुमो से निकटता रही है. वे झामुमो के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वैसे कांग्रेस के भी कई नेताओं से इनके संपर्क अच्छे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version