रांची : डीजीपी से की शिकायत बेटी, पोती व बहू के हत्यारे को नहीं खोज रही पुलिस
रांची : हजारीबाग के केरेडारी में 15 सितंबर 2018 को दिनेश्वर साव सोनी की बेटी लक्ष्मी रानी (28 वर्ष), बहू अंकिता सोनी (31 वर्ष) और पोती आरोही (छह माह) की हत्या कर दी गयी थी. आरोही और लक्ष्मी रानी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था, अंकिता सोनी का शव कमरे […]
रांची : हजारीबाग के केरेडारी में 15 सितंबर 2018 को दिनेश्वर साव सोनी की बेटी लक्ष्मी रानी (28 वर्ष), बहू अंकिता सोनी (31 वर्ष) और पोती आरोही (छह माह) की हत्या कर दी गयी थी. आरोही और लक्ष्मी रानी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था, अंकिता सोनी का शव कमरे से बरामद किया गया था. कमरा अंदर से बंद था. इस मामले में अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर दिनेश्वर सोनी ने डीजीपी और पीएमओ से शिकायत की है.
उन्होंने कहा है कि घटना के वक्त वे और उनके दोनों बेटे फुसरो में थे. सूचना पर वहां से केरेडारी थाना क्षेत्र के गर्री गांव पहुंचे. तब तक पड़ोस के कौशल कुमार के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने हजारीबाग पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.