रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया है कि जिन परिवारों के मुखिया की मौत जंगली हाथियों के हमले के कारण हुई है, उन परिवारों के प्रभावित बच्चों का पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकारी स्कूलों में नामांकन कराया जाये. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं.
दास ने झारखंड राज्य वन्यजीव पर्षद की बैठक में ये निर्देश दिये . मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वनों में ही हाथियों को भोजन मिले, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बांस लगाए जाएं और पानी की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने कहा कि वन्य क्षेत्र में आनेवाले सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएं ताकि वन और वन्य जीवों के संरक्षण में सहयोग मिल सके.