सत्य भारती में पाश्चात्य संगीत पर कार्यशाला का आयोजन
रांची : सत्य भारती में ‘स्मार्ट’ (स्कूल ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड ट्रेनिंग) की ओर से ‘कीज टू म्यूजिक टीचिंग’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर आरएसएल भारत के प्रबंध निदेशक रितेश खोखर उपस्थित थे.आरएसएल (रॉक स्कूल लिमिटेड) विश्वभर में पश्चिमी संगीत और थिएटर से जुड़े पाठ्यक्रम चलाने […]
रांची : सत्य भारती में ‘स्मार्ट’ (स्कूल ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड ट्रेनिंग) की ओर से ‘कीज टू म्यूजिक टीचिंग’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर आरएसएल भारत के प्रबंध निदेशक रितेश खोखर उपस्थित थे.आरएसएल (रॉक स्कूल लिमिटेड) विश्वभर में पश्चिमी संगीत और थिएटर से जुड़े पाठ्यक्रम चलाने वाला यूके बेस्ड स्कूल है.
कार्यशाला में रांची के कई संगीतकार मौजूद थे. कार्यशाला में रितेश ने बताया कि किस प्रकार अलग-अलग उम्र और मानसिकता वाले बच्चों को अलग-अलग तरीके से संगीत की शिक्षा दी जा सकती है. इन तरीकों के इस्तेमाल से छात्रों के अंदर संगीत को लेकर प्रेम और आदर का भाव जगेगा और वे संगीत के महत्व को पहचानेंगे. मौके पर रितेश ने आरएसएल के पाठ्यक्रम की जानकारी दी.
स्मार्ट एक शिक्षण संस्थान है जो सत्य भारती, पुरुलिया रोड में स्थित है. स्मार्ट ने हाल की में आरएसएल के साथ समझौता किया है. यहां वेस्टर्न म्यूजिक, वेस्टर्न डांस और रंगमंच के कोर्स कराये जा रहे हैं. यहां संगीत के साथ-साथ फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी, ऑडियो इंजीनियरिंग, ट्राइबल लैग्वेज आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
स्मार्ट के निदेशक अनूप तिग्गा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड के प्रतिभा के विकास के लिए समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन होता है. कार्यशाला में अनिरूद्ध पूर्ति, आशीष एक्का, धर्मेंद्र कुमार अरनोल्ड, चार्ल्स डुंगडुंग, साकेत वर्मा, नुरानी करूणा सुरीन, एडमोंड डुंगडुंग, यश, असीम केरकेट्टा, असीम कुजूर, राहुल वर्मा, रंजीत उरांव, राहुल टोप्पो, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.