झारखंड के भाजपा सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात

– सड़क परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग ब्यूरो, नयी दिल्ली झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं में गति लाने और अन्य मांगों को लेकर झारखंड के सभी भाजपा सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 8:15 PM

– सड़क परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग

ब्यूरो, नयी दिल्ली

झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं में गति लाने और अन्य मांगों को लेकर झारखंड के सभी भाजपा सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की गयी और इसे तय समय में पूरा करने की मांग की गयी. साथ ही वर्षों से लंबित सड़क परियोजनाओं को भी शुरू करने की मांग की गयी.

रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा कराने की मांग रखी. सांसद ने नगड़ी एनएच 23 रेलवे लाइन पर आरओबी बनाने की मांग की. नितिन गडकरी ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि अभी जो आरओबी बने हैं, उसे तोड़कर एनएच द्वारा नया आरओबी बनाया जायेगा क्योंकि पूर्व के आरओबी कम चौड़े हैं और पुराने तरीके से बनाये गये हैं.

संजय सेठ ने राजधानी रांची में जाम की समस्या को देखते हुए रातू रोड किशोरी यादव चौक से सर्ड हेहल तक सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने इसकी मंजूरी देते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. रातू रोड में एलिवेटेड रोड के निर्माण एवं हरमू फ्लाईओवर का जल्द से निर्माण हो इस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों से विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया जायेगा.

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएच 33 के अंतर्गत रांची-चांडिल फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा कराने, विकास विद्यालय से नामकुम एनएच 20 (ओल्ड एनएच 99) रिंग रोड का कार्य भी जल्द पूरा कराने और रांची-टाटा, सिल्ली-मुरी रोड, मुरी-गोला रोड आदि पर भी सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग रखी गयी.

बैठक की जानकारी देते हुए रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि इस दौरान राज्य भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की गति तेज करने की मांग की. साथ ही कई परियोजनाओं में ठेकेदारों की लापरवाही से अवगत कराया गया. सेठ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने रातू रोड को ठीक करने के लिए फ्लाइओवर निर्माण करने का भरोसा दिया.

केंद्रीय मंत्री ने राज्य की सभी सड़क परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का आश्वासन देने के साथ ही चल रही परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने का आदेश अधिकारियों को दिया. मुलाकात करने वाले में खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, पलामू के सांसद बीडी राम, कोडरमा की सांसद अन्नापूर्णा देवी, राज्‍यसभा सांसद महेश पोद्दार, चतरा के सांसद सुनील सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version