मॉनसून सत्र : …जब हेमंत ने कहा, गीदड़ भभकी से नहीं डरता, सीपी ने कहा, पिता को हरा दिया कलंक हो
स्थानीय नीति पर सदन में झामुमो का हंगामा, नहीं चला सदन रांची : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामा के बीच गुजर गया़ गुरुवार को सदन में झामुमो ने स्थानीय और नियोजन नीति के मुद्दे पर बाहरी लोगों को नौकरी देने का आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी़ […]
स्थानीय नीति पर सदन में झामुमो का हंगामा, नहीं चला सदन
रांची : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामा के बीच गुजर गया़ गुरुवार को सदन में झामुमो ने स्थानीय और नियोजन नीति के मुद्दे पर बाहरी लोगों को नौकरी देने का आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी़ प्रश्नकाल नहीं चल पाया़ वहीं मंत्री सीपी सिंह और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई़ मंत्री श्री सिंह ने हेमंत सोरेन से कहा : ऐसे श्रवण कुमार हो कि पिता काे चुनाव हरवा दिया़
बेटे के नाम पर कलंक हो़ मंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग का मामला उठाते हो़ स्मार्ट रोड, स्मार्ट सिटी क्या है, नहीं जानते हो़ विभाग मेें घोटाला है, तो उजागर करें. कमीशन खाने की चक्कर में मामला उठा रहे है़ं
मंत्री ने हेमंत से कहा कि मैनहर्ट से पैसा खाये हो, मैनहर्ट का पैसा निकलवायेंगे़ जमीन खरीदे हो ना़ बालू बेच दिये़ सबका पैसा निकलावयेंगे़ स्पीकर दिनेश उरांव श्री सिंह को बार-बार बैठने का आग्रह करते रहे, लेकिन वह लगातार प्रतिपक्ष के नेता पर आरोप लगा रहे थे़ हालांकि स्पीकर ने सदन की प्रोसिडिंग बंद करा दी थी़
हेमंत ने दी चुनौती : उधर, हेमंत सोरेन जांच कराने की चुनौती दे रहे थे़ श्री सोरेन का कहना था कि नगर विकास विभाग 20 करोड़ में एक किलोमीटर सड़क बना रहा है़ इस मामले में सदन के बाहर श्री सोरेन ने कहा : नगर विकास मंत्री ने सदन में जो बातें कही, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं नगर विकास मंत्री से उम्र में छोटा हूं, लेकिन मेरे में शारीरिक व जुबानी क्षमता उनसे कहीं ज्यादा है. मैं भी अनर्गल बातें कर सकता हूं. हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी है. हम सदन की मर्यादा का ख्याल रखते हैं.
मंत्री की गीदड़ भभकी से न तो मैं और न ही झामुमो डरने वाला है. समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे. मंत्री द्वारा मैनहर्ट में घपला करने के आरोप पर श्री सोरेन ने कहा कि मंत्री फाइल लेकर मेरे साथ बैठ जायें. दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. इसके नाले में पानी तो नहीं जा सकता है, बच्ची की जान जरूर जा सकती है.
हरमू नदी के सौंदर्यीकरण में क्या खेल हुआ है, किसी से छिपा नहीं है. झामुमो सरकार के हर घोटाले का पर्दाफाश करेगा. सरकार में ताकत है, तो सीबीआइ जांच कराये. उन्होंने कहा कि एक दिन की बारिश में मासूम बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो जाती है. बच्ची की मौत मामले में मंत्री व नगर विकास विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए .
दीपक और जगरनाथ ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया : सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो विधायक दीपक बिरुआ और जगरनाथ महतो ने स्थानीय नीति को लेकर कार्यस्थगन लाया था़ विधायक जगन्नाथ महतो कहा कहना था कि सामान्य वर्ग के 50 प्रतिशत सीटों पर 30 से 40 प्रतिशत बाहरी लोग आ रहे है़ं यहां के लोग दर-दर भटक रहे है़ं
झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी का कहना था कि झारखंडियों को न्याय मिले़ 70-80 प्रतिशत बाहरी लोग आ रहे है़ं झामुमो विधायकों के भाषण का सत्ता पक्ष ने विरोध किया़ इसके बाद झामुमो के विधायक वेल में घुस गये़
सदन के अंदर झामुमो विधायक स्थानीय व नियोजन नहीं रद्द करो, बाहरी को नौकरी देना बंद करो के नारे लगाने लगे़ इधर सत्ता पक्ष के सदस्य भी नौटंकी करना बंद करो, सदन को बाधित करना बंद करो, प्रतिपक्ष के नेता झूठ बोलना बंद करो के नारे लगाने लगे़
सत्ता पक्ष के विधायकों ने लगाये नारे : सत्ता पक्ष के बिरंची नारायण, अनंत ओझा, निर्भय शाहबादी वंदे-मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे़ पहली पाली में सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई़ स्पीकर विपक्षी विधायकों को अपनी सीट पर जाने के लिए कहते रहे, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ़
पहली बार 11़ 19 बजे 11.45 तक के लिए कार्यवाही स्थगित हुई़ दुबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी व्यवस्था नहीं बन पायी़ झामुमो विधायकों की नारेबाजी जारी थी़ 15 मिनट के शोर-शराबे के बाद 12 बजे स्पीकर ने दिन के दो बजे तक के लिए कार्यवाही दूसरी बार स्थगित कर दी़ दूसरी पाली में विपक्ष ने सदन का वाक-आउट किया़ विपक्ष की अनुपस्थिति के बीच तीन संशोधन विधेयक सदन से पारित हुए़
सीपी सिंह बोले
आपसे मैनहर्ट का पैसा निकलवायेंगे, बालू तक बेच दिया, बालू-जमीन का भी पैसा निकलवायेंगे
कमीशन खाने के चक्कर में हो, इसलिए नगर विकास का मामला उठाते हो, घोटाला है तो उसे उजागर करें
हेमंत ने कहा
मैं मंत्री से उम्र में छोटा हूं, लेकिन मेरे में शारीरिक व जुबानी क्षमता उनसे कहीं ज्यादा है. मैं भी अनर्गल बातें कर सकता हूं. हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी है.झामुमो सरकार के हर घोटाले का पर्दाफाश करेगा.
देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय सहित तीन विधेयक पारित
विधानसभा में तीन विधेयक पारित हुए़ झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक के तहत देवघर में बाबा बैजनाथ धाम संस्कृति विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गयी़ इसके साथ ही झारखंड में पदों व सेवाओं के रिक्तियों में आरक्षण, संशोधन विधेयक पर सदन में चर्चा के बाद पारित किया गया़ झारखंड कारखाना संशोधन विधेयक को भी सदन की मंजूरी मिली़