रांची : अदालत से लेनी थी जमानत भागकर रिम्स में हो गया भर्ती

रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी सीए नरेंद्र कुमार केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरेंडर करने इडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पहुंचे थे. उसे कोर्ट में सरेंडर कर जमानत लेनी थी. पर कोर्ट की कार्रवाई से पहले ही वह वहां से फरार होकर रिम्स पहुंच गये अौर रिम्स में बीमार होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 7:51 AM
रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी सीए नरेंद्र कुमार केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरेंडर करने इडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पहुंचे थे.
उसे कोर्ट में सरेंडर कर जमानत लेनी थी. पर कोर्ट की कार्रवाई से पहले ही वह वहां से फरार होकर रिम्स पहुंच गये अौर रिम्स में बीमार होने का हवाला देकर भर्ती हो गये. यह घटना बुधवार की है. गुरुवार को इडी के विशेष वरीय लोक अभियोजक एसआर दास ने इडी कोर्ट में आवेदन देकर आरोपी की बीमारी के बारे में रिम्स निदेशक से जानकारी मांगी है. गौरतलब है कि सीए नरेंद्र कुमार केजरीवाल 1.76 करोड़ के मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी हैं. वे सेवानिवृत आइएएस अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के सीए हैं. इस मामले में डॉ प्रदीप कुमार अौर एक अन्य पदाधिकारी राजेंद्र कुमार तीन जून से जेल में हैं.

Next Article

Exit mobile version