रांची : इंजीनियरों को नहीं मिला एक्सटेंशन
रांची : राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम करनेवाले इंजीनियरों को इस साल एक्सटेंशन नहीं मिला है. मार्च में उनकी सेवा की अवधि समाप्त हो गयी है. इसके बाद एक साल के लिए फिर से उनकोएक्सटेंशन देने की जरूरत थी. ऐसे में चार माह से उनका वेतन रुका हुआ है. जानकारी के मुताबिक […]
रांची : राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम करनेवाले इंजीनियरों को इस साल एक्सटेंशन नहीं मिला है. मार्च में उनकी सेवा की अवधि समाप्त हो गयी है. इसके बाद एक साल के लिए फिर से उनकोएक्सटेंशन देने की जरूरत थी. ऐसे में चार माह से उनका वेतन रुका हुआ है. जानकारी के मुताबिक झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेएसआरआरडीए) ने पीएमजीएसवाइ की सड़कों के लिए सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को संविदा पर रखा था. फिलहाल 26 सहायक अभियंता व 76 कनीय अभियंता कार्यरत हैं.
इन्हें ग्रामीण कार्य विभाग के अलग-अलग प्रमंडलों में पदस्थापित किया गया है. सारे अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताअों के साथ पीएमजीएसवाइ का कार्य देख रहे हैं. उनके भरोसे से ही राज्य में सारा काम है. योजनाअों के क्रियान्वयन से लेकर उसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा भी इन्हीं अभियंताअों के पास है.