विपक्ष पर बरसे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, बोले : दम है, तो सबूत दें, उचित फोरम पर जायें
रांची : झारखंड (Jharkhand)के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह (CP Singh) ने शुक्रवार को विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष में दम है, तो वे सबूत के साथ बात करें. और सबूत है, तो उचित फोरम पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायें. सिर्फ मीडिया में बयानबाजी करने से काम नहीं चलेगा. इसे […]
रांची : झारखंड (Jharkhand)के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह (CP Singh) ने शुक्रवार को विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष में दम है, तो वे सबूत के साथ बात करें. और सबूत है, तो उचित फोरम पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायें. सिर्फ मीडिया में बयानबाजी करने से काम नहीं चलेगा.
झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान विधानसभा (Assembly) भवन के मुख्य गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान झामुमो (JMM) सुप्रीमो हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और पार्टी के अन्य विधायकों ने आरोप लगाया कि डीपीआर बनाने और स्मार्ट रोड में बड़ा घोटाला हुआ है. इससे गुस्साये सीपी सिंह ने विपक्ष को सबूत देने की चुनौती दे डाली.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल ने आठ साल में 14.2 लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह के आरोप न लगाये. साथ ही चुनौती दी कि यदि भ्रष्टाचार के आरोपों का कोई सबूत उनके पास है, तो वह उसके साथ सामने आयें. उचित फोरम पर उनके खिलाफ शिकायत करें. सिर्फ मीडिया में बयानबाजी बंद करें.