रांची : 1.37 लाख किसानों को मिला बीमा फॉर्म, 39 हजार किसानों का हो चुका है बीमा
– डीसी ने फसल बीमा की समीक्षा की रांची : रांची जिले के एक लाख 37 हजार किसानों को फसल बीमा फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. 99 हजार बीमा फॉर्म की मांग की गयी है. शुक्रवार को डीसी राय महिमापत रे ने फसल बीमा की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिन किसानों […]
– डीसी ने फसल बीमा की समीक्षा की
रांची : रांची जिले के एक लाख 37 हजार किसानों को फसल बीमा फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. 99 हजार बीमा फॉर्म की मांग की गयी है. शुक्रवार को डीसी राय महिमापत रे ने फसल बीमा की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फॉर्म ले लिया है वे 31 जुलाई तक बैंक में जमा कर दें.
आवेदन जमा लेने की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की गयी. इस पर डीसी ने कहा कि इस बारे में विभाग से निर्देश नहीं आया है. फिलहाल 31 जुलाई तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि मान कर चलें. एचडीएफसी के सेल्स एग्जीक्यूटिव सतीश कुमार ने बताया कि नि:शुल्क बीमा फॉर्म देना है ऐसा कोई पत्र या आदेश सरकार द्वारा निर्गत नहीं हुआ है. इस वजह से फॉर्म लेने में परेशानी हो रही है.
फॉर्म के एवज पर पैसा लेने की शिकायत
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फॉर्म नि:शुल्क दिया जा रहा है, जबकि शिकायतें आ रही हैं कि फॉर्म देने के नाम पर राशि ली जा रही है. इस तरह की शिकायत बुंडू, तमाड़ व सोनाहातु प्रखंड में ज्यादा मिल रही है.