रांची : शर्तें ऐसी कि बड़े व्यापारियों को ही मिलेंगी दुकानें
रांची : रांची नगर निगम सभागार में शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दूसरे तल्ले पर तैयार 110 दुकानों की नीलामी को लेकर प्री-बिड बैठक हुई. सूत्र बताते हैं कि नगर निगम ने ऐसी शर्त रखी है कि आम फुटकर दुकानदार व शिक्षित बेरोजगार इस शर्त को पूरा ही नहीं कर […]
रांची : रांची नगर निगम सभागार में शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दूसरे तल्ले पर तैयार 110 दुकानों की नीलामी को लेकर प्री-बिड बैठक हुई. सूत्र बताते हैं कि नगर निगम ने ऐसी शर्त रखी है कि आम फुटकर दुकानदार व शिक्षित बेरोजगार इस शर्त को पूरा ही नहीं कर पायेंगे. वह आवेदन करने से वंचित रह जायेंगे और दुकानें बड़े व्यापारियों के हाथों में चली जायेंगी.
प्री-बिड बैठक में दुकान के बेस प्राइस व उच्चतम बोली के बाद जमा किये जानेवाले पैसे की जानकारी दी गयी. प्रतिनिधियों के सवालों का नगर निगम के अधिकारियों ने अपने हिसाब से जवाब दिया. अधिकारियों ने बताया कि दुकान लेने के लिए देश का कोई भी बालिग व्यक्ति आवेदन कर सकता है. वहीं, नगर निगम की इस शर्त को रखने की तैयार पर झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ ने विरोध किया है.
शुक्रवार को संघ के सदस्यों ने वेंडर मार्केट के सामने प्रदर्शन किया व नगर निगम द्वारा की जा रही नीलामी प्रक्रिया को बंद करने की मांग की. महासंघ के अध्यक्ष कौशल किशोर ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा जायेगा. वेंडर मार्केट काे शिक्षित फुटपाथ दुकानदार व बेरोजगारों को देने के लिए बनाया गया था.