15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस की होगी सुविधा, देवघर में शुरू हो गयी सेवा, दुमका-गोड्डा में जल्‍द

– मुख्यसचिव को IOCL ने देवघर के लिए सौंपी 5 बाइक एम्बुलेंस की चाभी – बाइक एंबुलेंस दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान, मुख्यमंत्री की पहल पर सेवा शुरू : मुख्यसचिव रांची : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यसचिव डी के तिवारी को इंडियन […]

– मुख्यसचिव को IOCL ने देवघर के लिए सौंपी 5 बाइक एम्बुलेंस की चाभी

– बाइक एंबुलेंस दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान, मुख्यमंत्री की पहल पर सेवा शुरू : मुख्यसचिव

रांची : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यसचिव डी के तिवारी को इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा आरोग्यम फ्लैगशिप सीएसआर फंड के तहत पांच बाइक एम्बुलेंस की चाभी सौंपी गयी. ये बाइक एम्बुलेंस देवघर के बड़लाडीह, नवाडीह, शंकरपुर, मथुरापुर, साधुजोर, तिलजोरी, डोंगी आदि गांव में मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में सहायक होगी. मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखाकर बाइक को देवघर के लिए रवाना किया.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा

इस अवसर पर मुख्यसचिव डी के तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. बाइक एम्बुलेंस सुदूर क्षेत्रों में बेहतर गतिशीलता मरीजों को प्रदान करेगा. यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सुधार करेगा.

उन्‍होंने कहा कि बाइक उन क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगा, जहां चारपहिया एम्बुलेंस या वाहन योग्य सड़कें नहीं हैं. बाइक एम्बुलेंस दूरदराज के दुर्गम क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सुविधा प्रदान करेगी. यह एक सराहनीय प्रयास है. इसके लिए मैं आईओसीएल को धन्यवाद देता हूं.

10 और बाइक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की है योजना

आईओसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) रंजन कुमार महापात्र ने बताया कि पहले चरण में इस योजना के तहत पांच बाइक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग, देवघर को सौंपी जा रही है. देवघर जिले में इंडियन ऑयल पेट्रोलियम पाइपलाइन राइट ऑफ वे क्षेत्र के लोगों को यह एम्बुलेंस स्वास्थ्य सुविधा से आच्छादित करेगा. इसके अतिरिक्त ऐसी 10 और बाइक एम्बुलेंस जिनमें से 5 दुमका को और 5 गोड्डा को जल्द ही उपलब्ध करायी जायेगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव उद्योग के रवि कुमार, जेपी सिन्हा, ईडी, ईआरपीएल, विभाष कुमार, ईडी, बिहार- झारखंड, जी एम (सीएसआर) आईओसीएल विभूति आर प्रधान व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें