11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में पानी नहीं, नगर निगम ने मछली पालन के लिए निकाला टेंडर

रांची : रांची नगर निगम अपने क्षेत्राधिकार के आठ तालाब व एक डैम में मछली पालन करवायेगा. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला है. निकाले गये टेंडर में शहरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे चार अगस्त तक इसके लिए आवेदन करें. आवेदनों का निबटारा छह अगस्त को खुली बोली के माध्यम से […]

रांची : रांची नगर निगम अपने क्षेत्राधिकार के आठ तालाब व एक डैम में मछली पालन करवायेगा. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला है. निकाले गये टेंडर में शहरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे चार अगस्त तक इसके लिए आवेदन करें. आवेदनों का निबटारा छह अगस्त को खुली बोली के माध्यम से किया जायेगा. इस दिन जो व्यक्ति सबसे अधिक बोली लगायेगा, उसे उस तालाब की जिम्मेवारी तीन साल के लिए सौंप दी जायेगी.

इससे संबंधित आदेश शनिवार को नगर आयुक्त मनाेज कुमार ने जारी किया है. इधर, नगर निगम ने तालाबों में मछली पालन के लिए टेंडर तो निकाल दिया है, लेकिन धुमसा टाेली, मधुकम तालाब व कडरू तालाब में घुटना डूबने भर भी पानी नहीं है. लोगों का कहना है कि अगर हाल के दिनों में जोरदार बारिश नहीं हुई, दो माह में उक्त तालाब पूरी तरह सूख जायेंगे.
इन तालाबों के लिए निकाला टेंडर
अरगोड़ा तालाब, दिव्यायन तालाब, हातमा बस्ती तालाब, मधुकम तालाब, तेतर टोली तालाब, धुमसा टाेली (घासी तालाब), कडरू तालाब, बनस तालाब व कांके जलाशय का टेंडर निकाला गया है.
  • नगर आयुक्त ने जारी किया टेंडर से संबंधित आदेश
  • बारिश नहीं हुई, तो दो माह में सूख जायेंगे कई तालाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें