रांची : टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग करेगा उषा मार्टिन, हुआ समझौता
रांची : उषा मार्टिन सीएसआर के तहत टीबी उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही लोगों की सहभागिता की दिशा में जिला यक्ष्मा विभाग को सहयोग करेगा. इस संंबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग (टीबी) और उषा मार्टिन के बीच सहमति पर समझौता किया गया. प्लांट हेड एसबीएन वर्मा ने सहमति पर खुशी जतायी […]
रांची : उषा मार्टिन सीएसआर के तहत टीबी उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही लोगों की सहभागिता की दिशा में जिला यक्ष्मा विभाग को सहयोग करेगा. इस संंबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग (टीबी) और उषा मार्टिन के बीच सहमति पर समझौता किया गया. प्लांट हेड एसबीएन वर्मा ने सहमति पर खुशी जतायी है. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि उषा मार्टिन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सहयोग दिया है.
सहमति पत्र पर उषा मार्टिन के एचआर हेड विवेक कृष्ण एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने हस्ताक्षर किये हैं. उषा मार्टिन के सीएसआर प्रमुख डॉ मयंक मुरारी एवं डॉ विनोद कुमार ने एक-दूसरे को सहमति पत्र को दिया. कार्यक्रम में उषा मार्टिन को सहयोग रीच संस्था करेगी. मौके पर रीच के दिवाकर भार्मा, अमित कुमार एवं सीएसआर के भुवनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे़
