रांची : सफलता के लिए मेहनत और लगन बहुत जरूरी

रांची : डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू के 29वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शनिवार को कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में कक्षा सात से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल्स जोन–1, नयी दिल्ली के निदेशक जेपी सूर ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में डीएवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 8:54 AM
रांची : डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू के 29वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शनिवार को कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में कक्षा सात से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल्स जोन–1, नयी दिल्ली के निदेशक जेपी सूर ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में डीएवी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है.
संघर्ष के बिना कोई महान नहीं बनता है. जिसने जितना संघर्ष किया है, वह उतना ही महान बना है. प्राचार्य वीके सिंह ने कहा कि सफलता के लिए संघर्ष और लगातार मेहनत करना जरूरी है. अभिभावकों की मेहनत से बच्चों का भविष्य बनता है. बच्चे अपनी मेहनत से अपने सपने को साकार करें. डीएवी की शिक्षा मूल्य आधारित है. कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसके बाद आइआइटी, नीट क्वालिफाई करनेवाले विद्यार्थी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, आइटी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने महिषासुर मर्दिनी में असत्य पर सत्य की विजय को प्रदर्शित किया. वहीं घमंड और उसे संरक्षण देने के परिणाम पर परी कक्षा, कव्वाली, नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर डीएवी स्कूल बरियातू के सुशीला गुप्ता, शत्रुघ्न लाल गुप्ता, डॉ केसी श्रीवास्तव, एमके सिन्हा, एसके सिन्हा, एसके मिश्रा, तनुजा पाणिग्रही, एके मिश्रा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version