रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरा और केरम के गांव के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जल संरक्षण जन-आंदोलन का रूप ले रहा है. रांची के आरा और केरम गांव के लोगों ने पूरे देश के सामने मिसाल पेश की है. मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के झारखंड के प्रयासों की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ गांव का एक वीडियो भी मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने ‘Mann Ki Baat’ में झारखंड के आरा और केरम गांव, जानें उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ सुनने के बाद रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘झारखंड में जल संरक्षण एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है. रांची के आरा केरम गांव के लोगों ने पूरे देश के सामने मिसाल पेश की है. आप सभी को बधाई. जल संरक्षण के क्षेत्र में झारखंड के प्रयासों को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटि-कोटि धन्यवाद.’
झारखण्ड में जल संरक्षण एक जनआंदोलन का रुप ले रहा है।राँची के आरा केरम गांव के लोगों ने पूरे देश के सामने मिसाल पेश की है।आप सभी को बधाई।
जल संरक्षण के क्षेत्र में झारखण्ड के प्रयासों को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का कोटि-कोटि धन्यवाद#MannKiBaat pic.twitter.com/VwOeEoduev— Raghubar Das (@dasraghubar) July 28, 2019
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में जल संरक्षण पर बात की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के आरा और केरम गांव ने जल संरक्षण करके मिसाल पेश की है. एक साल पहले मुख्यमंत्री श्री दास खुद इस गांव में गये थे. गांव को नशामुक्त घोषित किये जाने पर गांव में चौपाल लगाकर सीएम ने लोगों को बधाई दी थी और कहा था कि उनकी प्रेरणा से राज्य के 1000 गांवों को इसी गांव के जैसा बनाया जायेगा. दूरदर्शन न्यूज ने भी पिछले दिनों जल संरक्षण के प्रयासों पर इस गांव का समाचार प्रसारित किया था.