8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपो उत्सव 2019 : 20 से 24 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में सजेगा 250 से ज्‍यादा स्‍टॉल

रांची : जेसीआई रांची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2019 का आयोजन 20 सितंबर से 24 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में किया जायेगा. संस्था ने एक्सपो उत्सव 2019 की बागडोर इस साल संस्था के उपाध्यक्ष निखिल मोदी को सौंपी है. इस साल एक्सपो उत्सव 2019 नये रूप और नयी सोच के साथ आ रहा है. […]

रांची : जेसीआई रांची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2019 का आयोजन 20 सितंबर से 24 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में किया जायेगा. संस्था ने एक्सपो उत्सव 2019 की बागडोर इस साल संस्था के उपाध्यक्ष निखिल मोदी को सौंपी है. इस साल एक्सपो उत्सव 2019 नये रूप और नयी सोच के साथ आ रहा है.

रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने एक्‍सपो उत्‍सव का ब्रोशर रिलीज किया. मौके पर सदस्‍यों ने एक्सपो से संबंधित सवालों का जवाब दिया. ब्रोशर रिलीज करने के बाद श्री सिंह ने एक्सपो और जेसीआई रांची की प्रशंसा करते हुए कहा की संस्था के कार्यों से शहर और राज्य का नाम पूरे देश में हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा की एक्सपो अब 24 साल का नौजवान हो गया है और हर साल कुछ नया करने की चाहत इसे बाकी मेले से अलग बनाती है.

एक्सपो उत्सव के चीफ को-ऑर्डिनेटर निखिल ने बताया कि करीब 2 लाख स्‍क्‍वायर फीट क्षेत्र में इस बार एक्‍सपो मेला लगाया जायेगा. इस मेले में देश-विदेश के 250 से ज्यादा स्‍टॉल होंगे. इस साल साज-सज्जा पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. खरीददारों के लिए खास सेल्फी कार्नर भी बनाया जायेगा. एक्सपो में सभी बड़ी कंपनिया अपने-अपने स्‍टॉल लगायेंगी.

ऑटो जोन

ऑटो-जोन में जहां ऑडी, मारुती, हुंडै, होंडा, हीरो, यामाहा, बजाज, रॉयल इनफील्ड सहित अन्य कंपनियां भाग ले रही हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्‍स में सैमसंग, सोनी, फिलिप्स, एलजी, डेल, आसुस जैसी कंपनियों का प्रोडक्ट भी मेले में कई आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्‍ध होगा.

किड्स जोन

मेले में बच्‍चों के लिए खास किड जोन भी बनाया जायेगा. शनिवार की रात को मिड-नाईट बाजार लगाया जायेगा, इस दिन रांची की जनता आधी रात तक खरीददारी का मजा ले सकेगी. मौके पर अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव सौरभ साह, दीपक अग्रवाल, पंकज साबू, रोबिन गुप्ता, निखिल मोदी, प्रतीक जैन, सिद्धार्थ जायसवाल, अश्विनी साबू, गौरव अग्रवाल, मनीष टाटिया, अभिनव मंत्री, आलोक गोयल, निशांत मोदी, नितेश अग्रवाल, दीपा बंका, कंचन माहेश्वरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें