मेयर के पीए ने युवक को दी एसपी से उठवाने की धमकी, कहा- मेयर के रहते नहीं बनेगी तुम्हारे मोहल्ले की सड़क

जर्जर सड़क बनवाने के लिए युवक ने किया था फोन, मेयर के पीए से हो गयी बहस रांची : मेयर आशा लकड़ा, उनके पीए और एदलहातू स्थित मेहंदी हसन गली निवासी एक युवक के बीच फोन पर रविवार को गर्मागर्म बहस हुई. इस बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 8:57 AM
जर्जर सड़क बनवाने के लिए युवक ने किया था फोन, मेयर के पीए से हो गयी बहस
रांची : मेयर आशा लकड़ा, उनके पीए और एदलहातू स्थित मेहंदी हसन गली निवासी एक युवक के बीच फोन पर रविवार को गर्मागर्म बहस हुई. इस बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस ऑडियो में मेयर का पीए जहां युवक को एसपी से उठवाने की धमकी दे रहा है, वहीं यह भी कह रहा है कि जब तक आशा लकड़ा मेयर रहेंगी, उसके मोहल्ले की सड़क नहीं बनेगी.एदलहातू स्थित मेहंदी हसन गली निवासी युवक ने रविवार को मेयर आशा लकड़ा के मोबाइल फोन पर कॉल किया था. कॉल मेयर के पीए ने रिसीव किया. फोन करनेवाले युवक ने अपने मोहल्ले की सड़क की मरम्मत की मांग की. कहा : हमारे मोहल्ले की सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है. कीचड़ की वजह से रोजाना लोग इस सड़क पर गिर कर चोटिल हो रहे हैं. जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त करायें.
जवाब में मेयर के पीए ने कहा : टेंडर हो चुका है, लेकिन सड़क को बनने में सात से आठ माह और लगेंगे. अभी बरसात का मौसम है. इस समय सड़क बनायी गयी, तो जनता का पैसा बर्बाद होगा. इस पर युवक ने कहा : जनता का पैसा बचा कहां है, सारा पैसा तो आपलोग खा गये हैं.
इतना सुनते ही मेयर का पीए भड़क गया. उसने युवक को हड़काया कि अपना एड्रेस बताओ…, अभी एसपी को बोल कर तुम्हें उठवाते हैं.
बढ़ते-बढ़ते बात गाली-गलौज तक पहुंची : धीरे-धीरे मेयर के पीए और युवक के बीच चल रही बातचीत गाली-गलौज तक पहुंच गयी. इसी बीच पीए ने फोन मेयर को दे दिया. मेयर ने भी युवक से कहा : बेशर्म जैसी बात करते हो. यह बात करने का तरीका नहीं है. अभी हम तुम्हारा नंबर लॉक कर दे रहे हैं. इस पर युवक ने भी बेखौफ अंदाज में कहा : आपको मेरा नंबर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, जिसको देना है, दे दीजिए. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. अंत में मेयर के पीए ने युवक से दो टूक कह दिया कि जब तक मेयर हैं, तुम्हारे मोहल्ले की सड़क नहीं बनेगी. तुम्हें जहां शिकायत करनी है, कर दो. जो बिगाड़ना है, बिगाड़ लो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो
एदलहातू स्थित मेहंदी हसन गली निवासी युवक ने मेयर को किया था फोन, पीए ने रिसीव किया था
कहा : सड़क बनने में सात-आठ माह लगेंगे, अगर बारिश में सड़क बनी, तो बर्बाद हो जायेगा जनता का पैसा
युवक ने कहा : जनता का सारा पैसा आपलोग खा गये, इसी बात पर भड़क गया पीए
युवक को प्रेम से समझाया जा रहा था, लेकिन वह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था और उकसाने वाली बातें कर रहा था. हम संयम बरत रहे थे. हमने उसे समझाया कि जब सड़क का टेंडर हो गया है, तो बनने में थोड़ा समय लगता ही है. लेकिन वह दो मिनट के अंदर सड़क बनवाने की की जिद में अड़ा था. युवक ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी की है. इससे आप समझ सकते हैं कि उसकी मंशा क्या थी. हमारी ओर से किसी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है.
आशा लकड़ा, मेयर, रांची नगर निगम

Next Article

Exit mobile version