रांची : एचइसी में 61 तकनीकी कामगारों की बहाली जल्द होगी. एचइसी में वर्ष 2015 में तकनीकी कामगारों के लिए निकाली गयी बहाली में विभिन्न ट्रेड में कुल 61 पद खाली रह गये हैं. खाली पदों को भरने के लिए एचइसी का कार्मिक विभाग नये सिरे से विज्ञापन निकाले का तैयारी कर रहा है.
खाली पदों में सबसे अधिक मशीनिस्ट के 17 एवं इलेक्ट्रीशियन के 12 पद हैं. इसके अलावा फीटर में 04, एफएचटी में 01, फाउंड्री मैन में 02, मोल्डर में 03, आरसीसी में 02, टर्नर में 09 और वेल्डर कम गैस कटर के लिए 11 पद खाली हैं. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि विज्ञापन संख्या आरटी 32/2015 के तहत प्रबंधन ने 260 तकनीकी कामगारों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था. जिसमें तीन चरणों में जारी सूची के तहत 199 तकनीकी कामगारों की नियुक्ति हुई है.
प्रबंधन ने 260 कामगारों की चयनित सूची 20 दिसंबर 2017 को जारी की थी, लेकिन कागजातों की जांच के बाद 199 अभ्यर्थियों के ही कागजात सही पाये गये. वहीं इस मामले में कई श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन से आग्रह किया था कि पैनल से खाली पदों को भरा जाये. हटिया कामगार यूनियन (एटक) ने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर खाली पदों पर पैनल से नियुक्ति कराने का आग्रह किया है.