रांची : अडानी पावर के वीपी के खाते से 4.4 लाख निकालनेवाले तीन गिरफ्तार

मुंबई से दो व एक रांची से गिरफ्तार, आरोपियों में एक अडानी पावर का कर्मी भी रांची : अडानी पावर के वाइस प्रेसिडेंट ( गोड्डा, झारखंड ) प्रताप बेकेटा सुब्रमण्यम चेकुरी के खाते से 4,41,742 रुपये की निकासी करनेवाले तीन साइबर अपराधियों से दो को रांची पुलिस ने मुंबई से व एक को रांची से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 5:51 AM
मुंबई से दो व एक रांची से गिरफ्तार, आरोपियों में एक अडानी पावर का कर्मी भी
रांची : अडानी पावर के वाइस प्रेसिडेंट ( गोड्डा, झारखंड ) प्रताप बेकेटा सुब्रमण्यम चेकुरी के खाते से 4,41,742 रुपये की निकासी करनेवाले तीन साइबर अपराधियों से दो को रांची पुलिस ने मुंबई से व एक को रांची से गिरफ्तार कर लिया है. साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सुमित प्रसाद ने कहा कि अपराधियों के नाम प्रशांत दरेकर, सार्थक प्रसाद (दोनों मुंबई) व जयेश कुमार है.
वहीं, जयेश कुमार वाइस प्रेसिडेंट के गेस्ट हाउस का सुपरवाइजर था. वह पोड़ेयाहाट का रहनेवाला है. उसने ही श्री सुब्रमण्यम के क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड का ओटीपी प्रशांत व सार्थक को बताया था. इसके बाद वीपी के खाते से 14 मई से लेकर 22 मई के बीच पैसे की निकासी की गयी थी.
उन्होंने कहा कि मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक व पेटीएम के माध्यम से क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पैसे निकाले गयेे थे. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, बैंकों के नौ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड जब्त किया गया है.
जयेश ने बताया, इंस्टाग्राम के जरिये दोनों अपराधियों से हुआ था संपर्क
पूछताछ में जयेश कुमार ने बताया कि वह हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कर चुका है. जबकि प्रशांत कॉमर्स से ग्रेजुएट है वहीं, सार्थक 12वीं का छात्र है़ जयेश ने बताया कि अपराधियों से उसका संपर्क इंस्टाग्राम के जरिये हुआ था.
दोनों अपराधियों ने किंग ऑफ डार्क वेब नाम से इंस्टाग्राम पर पेज बनाया था. इसमें विभिन्न मोबाइल कंपनियों का एड दिया गया था. जिसमें बताया गया था कि लाखों का मोबाइल 10 हजार से 15 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. एड के जरिये कई लोग इनको इंस्टाग्राम के माध्यम से ऑर्डर देते थे.
इसके बाद ये लोग फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिये अमेजन पर आर्डर प्लेस करते थे. ऑर्डर की कॉपी इंस्टाग्राम के द्वारा ग्राहकों को भेज कर समझाया जाता था कि आपका ऑर्डर कुछ दिनों में आ जायेगा. इस तरह इन लोगों ने ऑनलाइन इंस्टाग्राम, मोबिक्विक व पेटीएम के जरिये लाखों रुपये की ठगी की.
पुलिस के अनुसार दो अपराधियों ने अपना नाम प्रशांत रीपर और सार्थक रीपर रखा था. रीपर का अर्थ होता है किसी को ठगनेवाला. ये लोग एक साल से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. फिलहाल उनके एक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है, जिसमें 2,00,000 रुपये हैं.

Next Article

Exit mobile version