रांची : एयर एशिया के विमान से पक्षी टकराया, हादसा टला
रांची : दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह दिल्ली से रांची आ रहे एयर एशिया के विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया. हालांकि, समय रहते पायलट ने विमान को रोक दिया. इसके बाद इंजन को दुरुस्त किया गया और तकनीकी जांच के बाद विमान को वहां से रवाना किया गया. इस वजह से यह […]
रांची : दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह दिल्ली से रांची आ रहे एयर एशिया के विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया. हालांकि, समय रहते पायलट ने विमान को रोक दिया. इसके बाद इंजन को दुरुस्त किया गया और तकनीकी जांच के बाद विमान को वहां से रवाना किया गया. इस वजह से यह विमान 2:20 घंटे देरी से रांची पहुंचा. विमान में 178 यात्री थे.
विमान से रांची पहुंचे नवनीत सिंह, रोहित और दीपक सिंह समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि सुबह 9:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उनका विमान उड़ान भरने ही वाला था, लेकिन तभी झटके के साथ जमीन पर वापस आ गया.
विमान में बैठे सभी यात्री घबरा गये. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि अचानक क्या हो गया है? काफी देर तक जहाज रनवे पर ही रुका रहा. यात्री क्रू मेंबर से जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर हुआ क्या है. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला. इससे नाराज कुछ यात्री उठ कर कैप्टेन के केबिन का दरवाजा पीटने लगे, लेकिन वे बाहर नहीं आये. काफी देर बाद यात्रियों को बताया गया कि इंजन नंबर दो पक्षी से टकरा गया है. इस कारण विमान में खराबी आयी है.
इस खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. तीन घंटे के प्रयास के बाद इसकी खराबी को दूर किया जा सका. यात्रियों ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे विमान दिल्ली से रांची के लिए उड़ा और दोपहर 2:05 बजे रांची पहुंचा. यात्री इस बात से नाराज थे कि उन्हें तीन घंटे तक विमान के अंदर ही बैठा कर रखा गया, जिससे वे लोग और भी परेशान हो गये थे.
सोमवार को दिल्ली-रांची विमान (आइ5-744) के रांची के लिए उड़ान भरने के दौरान इंजन से पक्षी से टकरा गया था. पायलट ने तत्काल विमान को रोक दिया. उसके बाद विमान को वापस लाकर इंजन की मरम्मत की गयी. इसके बाद विमान रांची के लिए उड़ा. एयर एशिया अपने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए संकल्पित है.
रोहित कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, एयर एशिया