रांची : सर्जना चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक होगा नो वेंडिंग जोन

मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने की तैयारी रांची : रांची नगर निगम ने मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए सर्जना चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक की सड़क को नो वेंडिंग जोन बनाने का फैसला किया है. दो दिनों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जायेगा. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 6:29 AM
मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने की तैयारी
रांची : रांची नगर निगम ने मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए सर्जना चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक की सड़क को नो वेंडिंग जोन बनाने का फैसला किया है. दो दिनों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जायेगा. सोमवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने मेन रोड का दौरा किया.
निरीक्षण के बाद डिप्टी मेयर ने कहा कि डेली मार्केट के सामने के कपड़ा दुकानदार अपना सामान दुकान से बाहर निकालकर सड़क पर लगा देते हैं. इस कारण यहां सड़क पूरी तरह से जाम हो जाती है.
इससे वाहन आने-जाने के लिए कम जगह बचती है. इसलिए अब यहां सड़क किनारे सफेद पट्टी वाली लाइन खिंची जायेगी. जो भी दुकानदार यहां पर दुकान लगायेंगे, उन्हें सफेद पट्टी के बाद में ही अपनी दुकानें लगानी होगी. मौके पर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर दो दिनों के अंदर सड़क से अतिक्रमण हटायें. जो भी दुकानदार इसमें सहयोग नहीं करेगा, उसका माल जब्त कर लिया जाये.
चार गलियों में सड़क पर बने सेप्टिक टैंक हटाये जायेंगे : मेन रोड के निरीक्षण के बाद नगर निगम की टीम ने एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, लालजी हिरजी रोड का भी निरीक्षण किया. यहां गलियों में सेप्टिक टैंक बनाकर गंदगी फैलायी जा रही है. इन सभी सेप्टिक टैंक को भी हटाने का आदेश दिया गया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण, ओंकार पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version