ओरमांझी : बस से 200 पाउच शराब जब्त, एक गिरफ्तार
ओरमांझी : अोरमांझी पुलिस ने टोल प्लाजा पुंदाग के समीप रविवार की रात मां शांति बस (बीआर1सी-5166) से 200 पाउच शराब के साथ शत्रुघ्न प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुनडा, पटना (बिहार) निवासी शत्रुघ्न प्रसाद मोरहाबादी (रांची) में रहकर शराब के अवैध धंधे में लिप्त था. इसकी सूचना ओरमांझी पुलिस […]
ओरमांझी : अोरमांझी पुलिस ने टोल प्लाजा पुंदाग के समीप रविवार की रात मां शांति बस (बीआर1सी-5166) से 200 पाउच शराब के साथ शत्रुघ्न प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुनडा, पटना (बिहार) निवासी शत्रुघ्न प्रसाद मोरहाबादी (रांची) में रहकर शराब के अवैध धंधे में लिप्त था. इसकी सूचना ओरमांझी पुलिस को मिली थी. पुलिस के अनुसार रांची से शराब बिहार भेजा जा रहा था.