रांची: नेशनल ह्यूमन राइट्स और हरमू रोड स्थितक्राइम कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय में मंगलवार को महिला, बाल अधिकार, साइबर सुरक्षा व मानवतस्करी पर कार्यशाला आयोजित की गई . इस बाबत राजधानी की साइबर डीएसपी यशोधरा ने कहा, जागरुकता सर्वाधिक आवश्यक है. आप पहले से ही कुछ सतर्कता अपना लें, तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है. डीएसपी ने कहा कि एटीएम का सीवीवी नंबर ना किसी को देखने दे, ना बताएं. सर्तकर्ता के साथ मोबाइल में ओटीपी से संबंधित किसी मैसेज को पढ़े फिर डालें. ऑनलाइन मार्केटिंग पूरी सावधानी के साथ करें.
Advertisement
डीएसपी यशोधरा ने साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताये
रांची: नेशनल ह्यूमन राइट्स और हरमू रोड स्थितक्राइम कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय में मंगलवार को महिला, बाल अधिकार, साइबर सुरक्षा व मानवतस्करी पर कार्यशाला आयोजित की गई . इस बाबत राजधानी की साइबर डीएसपी यशोधरा ने कहा, जागरुकता सर्वाधिक आवश्यक है. आप पहले से ही कुछ सतर्कता अपना लें, तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता […]
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्धाटन डीएसपी यशोधरा सहित इंस्पेक्टर श्यामानंद, राजधानी की महिला थाना प्रभारी व एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार ने सामूहिक तौर पर किया. गौरतलब है कि इनदिनों सोशल मीडिया के जरिए वायरस या ठगी अन्य तरह के अपराध के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं. कार्यशाला में एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट के प्रभारी श्यामानंद ने कहा कि मानव तस्करी मामले में गंभीरता से जांच करने के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने बाल तस्करी पर गंभीर चिंता जाहिर करने के बाद एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट के बारे मे विस्तृत चर्चा की. इस मौके पर महिला थाना प्रभारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में ज्यादातर घरेलु हिंसा से संबंधित रहते हैं व इसे कॉउंसिलिंग के माध्यम से शांत करना सर्वाधिक बेहतर विकल्प होता है.
सामूहिक प्रयास से सुधार संभव
एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार ने इस बाबत महिला, बाल अधिकार, साइबर सुरक्षा व मानवतस्करी के कई पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि देशभर में मानव तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है व राष्ट्रीय स्तर पर इसके पुख्ता प्रमाण हैं. उन्होंने बाल तस्करी को भी आज की सर्वाधिक बड़ी सामाजिक विडंबना करार दी. कहा कि हम निरंतर इसके लिए कार्य कर रहे हैं. कहा कि सामूहिक प्रयास से इसका समाधान संभव है.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह सचिव मनोज कुमार, रांची महिला जिला अध्यक्ष प्रिया पोद्दार, उपाध्यक्ष मोनिका जालान, रेखा अग्रवाल, जिला महासचिव अनिता खिलवार, कीर्ति मारू, जिला सचिव पायल बजाज, सुनैना खैतान, सक्रिय सदस्य सरिता बथवाल, अन्नु पोद्दार, सुधा चौधरी कार्यालय सचिव अरविंद कुमार, पदाधिकारी सागर कुमार व अभय राज सहित कई लोग मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement