10 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु रांची में शुरू करेंगे कृषि आशीर्वाद योजना
रांची : झारखंड के 35 लाख किसानों को राज्य सरकार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत तीन हजार करोड़ रुपये देगी. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु 10 अगस्त को रांची में योजना की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में लगभग 15 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जायेगी. यह जानकारी कृषि मंत्री रणधीर […]
रांची : झारखंड के 35 लाख किसानों को राज्य सरकार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत तीन हजार करोड़ रुपये देगी. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु 10 अगस्त को रांची में योजना की शुरुआत करेंगे.
पहले चरण में लगभग 15 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जायेगी. यह जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पत्रकारों को दी. वहीं योजना को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के उपायुक्त को कई निर्देश दिये.
योजना के तहत एक से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार का लाभ मिलेगा. इसी तरह केंद्र और राज्य की योजना को सम्मिलित करें तो एक किसान को न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये मिलेंगे.