चान्हो : किसान जान दे रहे, सरकार लीपा-पोती में जुटी : हेमंत सोरेन

चान्हो : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग भूख से मर रहे हैं व किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार इसकी लीपापोती के प्रयास में जुटी हुई है. यह कब तक चलेगा. आखिर में एक दिन त्रस्त जनता सड़क पर उतर जायेगी, तब संभालना मुश्किल हो जायेगा. हेमंत सोरेन मंगलवार को पतरातू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 8:24 AM
चान्हो : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग भूख से मर रहे हैं व किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार इसकी लीपापोती के प्रयास में जुटी हुई है.
यह कब तक चलेगा. आखिर में एक दिन त्रस्त जनता सड़क पर उतर जायेगी, तब संभालना मुश्किल हो जायेगा. हेमंत सोरेन मंगलवार को पतरातू गांव में बोल रहे थे. वे यहां कुएं में कूदकर आत्महत्या करने वाले किसान लखन महतो के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. कहा कि जिस तरह से पतरातू गांव के लखन महतो ही नहीं अन्य किसानों के भी कुएं का निर्माण पूरा हो जाने के बाद अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
इनका अविलंब भुगतान किया जाये और मृतक किसान लखन महतो की बूढ़ी माता को वृद्धा व उनकी पत्नी को विधवा पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाये. सिंचाई कूप के लाभुकों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर हेमंत सोरेन ने रांची के उपायुक्त से बात की. हेमंत के निर्देश पर झामुमो द्वारा मृतक किसान लखन महतो के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी गयी़

Next Article

Exit mobile version