रांची : दो युवकों को चाकू मारने के मामले में दो गिरफ्तार
रांची : एकरा मसजिद के पास पांच जुलाई को विवेक श्रीवास्तव व दीपक पर चाकू से हमला करनेवाले नवाब चिश्ती व तबरेज अंसारी उर्फ शेरा को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ दोनों को जेल भेज दिया गया है़ डोरंडा निवासी नवाब चिश्ती को गुरुनानक स्कूल के समीप से और शेरा को उसके घर हिंदपीढ़ी […]
रांची : एकरा मसजिद के पास पांच जुलाई को विवेक श्रीवास्तव व दीपक पर चाकू से हमला करनेवाले नवाब चिश्ती व तबरेज अंसारी उर्फ शेरा को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ दोनों को जेल भेज दिया गया है़ डोरंडा निवासी नवाब चिश्ती को गुरुनानक स्कूल के समीप से और शेरा को उसके घर हिंदपीढ़ी के भट्ठी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है़ जानकारी के मुताबिक पांच जुलाई को एयरपोर्ट रोड में हिंदपीढ़ी के कुछ युवकों के साथ मारपीट की गयी थी़ इसी कड़ी में एकरा मसजिद के पास बवाल किया गया था, जिसमें विवेक व दीपक को चाकू मार दी गयी थी़