रांची:मवेशी तस्करों का सरगना भरत तिवारी पकड़ा गया
रांची/चौपारण : जीटी रोड स्थित दनुआ के एक लाइन होटल से पुलिस ने सोमवार की देर शाम अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरोह के सरगना भरत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. वह चौपारण समेत जीटी रोड के कई थानों में मवेशी तस्करी का नामजद आरोपी है. पुलिस उसे लंबे समय से खोज रही थी. भरत तिवारी मूलत: […]
रांची/चौपारण : जीटी रोड स्थित दनुआ के एक लाइन होटल से पुलिस ने सोमवार की देर शाम अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरोह के सरगना भरत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. वह चौपारण समेत जीटी रोड के कई थानों में मवेशी तस्करी का नामजद आरोपी है. पुलिस उसे लंबे समय से खोज रही थी.
भरत तिवारी मूलत: बलिया (यूपी) का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान रांची में रहता है और बिल्डर का काम करता है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि भरत अपने साथियों के साथ गाड़ी से रात भर वॉच करता था और मवेशियों से लदे वाहनों को गायब करने काम करता था. उसका नेटवर्क झारखंड के अलावा बिहार, यूपी एवं बंगाल के मवेशी तस्करों तक फैला हुआ है.