रांची : रेडियो धूम के शो में आज होंगे डॉ पवन कुमार वर्णवाल

रांची : रेडियो धूम 104.8 की मेडिकल काउंसेलिंग में बुधवार को मेदांता अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ पवन कुमार वर्णवाल मौजूद रहेंगे. श्रोता उनसे दोपहर 12 से दो बजे तक चलनेवाले शो में नशा, नींद की समस्या, भूलने की बीमारी व डिप्रेशन से संबंधित बीमारी का प्रश्न पूछ सकते है. परामर्श के लिए रेडियो धूम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 9:14 AM
रांची : रेडियो धूम 104.8 की मेडिकल काउंसेलिंग में बुधवार को मेदांता अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ पवन कुमार वर्णवाल मौजूद रहेंगे. श्रोता उनसे दोपहर 12 से दो बजे तक चलनेवाले शो में नशा, नींद की समस्या, भूलने की बीमारी व डिप्रेशन से संबंधित बीमारी का प्रश्न पूछ सकते है. परामर्श के लिए रेडियो धूम के नंबर 0651-3982090 या 3982091 पर फोन किया जा सकता है.