रांची़ :लखन महतो की मौत के मामले में झारखंड नरेगा वॉच ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

रांची़ : झारखंड नरेगा वॉच ने लखन महतो की मौत मामले में फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट जारी की है. इसमें प्रशासनिक विफलता को जिम्मेदार बताया गया है. इसमें कहा गया है कि लखन महतो ने अपने खेत पर नरेगा के तहत एक कुएं का निर्माण कराया था. (मनरेगा योजना कोड 3401005010/ आइएफ/7080901221509 है, जिसकी स्वीकृति दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 9:15 AM
रांची़ : झारखंड नरेगा वॉच ने लखन महतो की मौत मामले में फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट जारी की है. इसमें प्रशासनिक विफलता को जिम्मेदार बताया गया है.
इसमें कहा गया है कि लखन महतो ने अपने खेत पर नरेगा के तहत एक कुएं का निर्माण कराया था. (मनरेगा योजना कोड 3401005010/ आइएफ/7080901221509 है, जिसकी स्वीकृति दिसंबर 2017 में मिली थी). समय पर पैसे नहीं आने की वजह से उन्हें मैटेरियल का कीमत और मजदूरी का पैसा अपने परिजनों से ऋण लेकर चुकानी पड़ी. उन पर कर्ज का काफी दबाव था, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. उनकी पत्नी विमला देवी ने बताया कि कुएं के निर्माण के लिए लखन महतो ने अपने तीन परिजनों से एक लाख सत्तर हजार रुपये 2018 के जनवरी और फरवरी के बीच उधार लिये थे, पर 14 महीना बीत जाने के बाद भी पैसा लौटाने में असमर्थ थे.
सरकार से कुल 1,18,545 रुपये की बकाया राशि मिलने की उम्मीद में पिछले 13 महीनों से सप्ताह में दो-तीन दिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. वह अपने परिवार में एकलौते काम करने वाले व्यक्ति थे. पतरातू पंचायत में लखन के अलावा 28 अन्य व्यक्ति भी हैं, जिन्हें मनरेगा के तहत कुआं निर्माण योजना का लाभ मिला है और वे भी इसी तरह की परिस्थिति का सामना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version