29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नयी शिक्षा नीति में सीखने पर रहेगा जोर

केंद्रीय विवि में नयी शिक्षा नीति 2019 पर सेमिनार आयोजित, राज्यपाल ने कहा रांची : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति 2019 पूर्णरूपेण केंद्रीय शिक्षा नीति है. इसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों के सीखने पर बल दिया गया है. व्यक्ति, समाज अौर राष्ट्र के समग्र विकास को यह शिक्षा […]

केंद्रीय विवि में नयी शिक्षा नीति 2019 पर सेमिनार आयोजित, राज्यपाल ने कहा
रांची : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति 2019 पूर्णरूपेण केंद्रीय शिक्षा नीति है. इसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों के सीखने पर बल दिया गया है. व्यक्ति, समाज अौर राष्ट्र के समग्र विकास को यह शिक्षा नीति अपने उद्देश्य में समाहित करती है. राज्यपाल बुधवार को केंद्रीय विवि, झारखंड के ब्रांबे परिसर में नयी शिक्षा नीति 2019 के प्रारूप पर आयोजित सेमिनार में बोल रही थीं.
राज्यपाल ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से जो विचार हमारे पास आते हैं, उसे नयी शिक्षा नीति में शामिल किया जाये, ताकि इसे अौर प्रासंगिक बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस नीति के माध्यम से प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक को समसामयिक स्तर पर सुदृढ़ करना है.राज्यपाल ने कहा कि गुणवत्ता अौर उसके परिणाम की निगरानी होगी. मौके पर इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक मध्यप्रदेश के कुलपति प्रो टीवी कट्टीमनी ने कहा कि वर्तमान में हम सिर्फ डिग्री दे रहे हैं, लेकिन विद्यार्थियों को ज्ञान नहीं दे रहे हैं.
डिग्री के साथ ज्ञान भी जरूरी है. बीएयू के कुलपति डॉ आरएस कुरील ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के साथ ही वर्तमान सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा आयोग पर भी जोर दिया है. जिससे भारत में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. स्वागत करते हुए केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो नंद कुमार यादव इंदु ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नयी शिक्षा नीति के लिए धन्यवाद के पात्र हैं.
संचालन डॉ विमल और धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ एसएल हरिकुमार व पुस्तकालय अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे ने किया. इस अवसर पर युवा कवि डॉ अनुज लुगुन को सम्मानित किया गया. मौके पर विवि के कुलपति की पत्नी डॉ रोमा यादव,डीएसडब्ल्यू डॉ मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें