रांची : सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा से आधे घंटे तक कराहती रही महिला, किसी कर्मी ने नहीं की मदद
रांची : सदर अस्पताल में (मातृत्व व शिशु केंद्र के बाहर) बुधवार को खेलगांव स्थित गाड़ीगांव से आयी गर्भवती महिला जसमनी प्रसव पीड़ा से करीब आधे घंटे तक तड़पती रही, लेकिन अस्पताल का कोई कर्मचारी मदद के लिए नहीं आया. दर्द से कराहती जसमनी को देख कर उसकी मां व अन्य परिजन स्ट्रेचर लेकर आये. […]
रांची : सदर अस्पताल में (मातृत्व व शिशु केंद्र के बाहर) बुधवार को खेलगांव स्थित गाड़ीगांव से आयी गर्भवती महिला जसमनी प्रसव पीड़ा से करीब आधे घंटे तक तड़पती रही, लेकिन अस्पताल का कोई कर्मचारी मदद के लिए नहीं आया.
दर्द से कराहती जसमनी को देख कर उसकी मां व अन्य परिजन स्ट्रेचर लेकर आये. वाहन से गर्भवती को खुद उतारा व स्ट्रेचर पर लादकर लेबर रूम तक ले गये, जहां जसमनी ने एक बेटी को जन्म दिया. समय से पहले मासूम का जन्म होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं जसमनी का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
महिला का प्रसव कराने वाली डॉ किरण चंदेल ने कहा कि अगर थोड़ी और देर होती तो जच्चा व बच्चा दोनों की जान पर खतरा हो सकता था. इधर, सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूछताछ केंद्र पर बैठी आयुष्मान मित्र को तत्काल हटाने का आदेश दिया. वहीं अन्य कर्मचारियों को भी शो कॉज करने का आदेश दिया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी 24 घंटे में पूरे मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है.
मामले की जानकारी होने पर मैं खुद वहां पहुंचा. शो-कॉज जारी किया गया है. 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गयी है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डॉ वीबी प्रसाद, सिविल सर्जन, रांची