profilePicture

रातू : विकास कार्य को समय पर पूरा करें

रातू : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सहित अन्य विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं खुले में शौच से मुक्ति के लिए सभी घरों में शौचालय सुनिश्चित करने तथा उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभुकों को गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 8:49 AM
रातू : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सहित अन्य विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं खुले में शौच से मुक्ति के लिए सभी घरों में शौचालय सुनिश्चित करने तथा उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभुकों को गैस कनेक्शन देने के लक्ष्य को समय पर पूरा करने को कहा गया.
जिला उपाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने चार माह बाद समिति की बैठक करने पर रोष व्यक्त किया. वहीं आम जनता के हित में कल्याण विभाग से तिगरा में बनाये गये अस्पताल को यथाशीघ्र चालू कराने तथा बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र को अविलंब चालू करने तथा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया. अध्यक्षता परमेश्वर गोप ने की. संचालन संजीव तिवारी ने किया. बैठक में बीडीओ अविनाश पुर्णेंदू, सीओ राजेश मिश्रा, जिला सदस्य राजेश सिंह, जेम्सबोन खलखो, इमरान खान, विमल उरांव, राजधन उरांव, डाॅ संतोष कुमार, बली उरांव, तैयब अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version