रांची : सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षा के लिए खुद को समर्पित करें : आरडीडीइ

रांची : सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए स्वयं को समर्पित कर दें. समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. आपने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है. सेवानिवृत्ति के बाद अब सरकारी बंधन से मुक्त होकर शिक्षा का अलख जगाने में जी-जान से जुट जायें. उक्त बातें दक्षिणी छोटानागपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 8:50 AM
रांची : सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए स्वयं को समर्पित कर दें. समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. आपने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है. सेवानिवृत्ति के बाद अब सरकारी बंधन से मुक्त होकर शिक्षा का अलख जगाने में जी-जान से जुट जायें.
उक्त बातें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) अशोक कुमार शर्मा ने कहीं. वे बुधवार को एसएस डोरंडा बालिका प्लस-टू उच्च विद्यालय में आयोजित पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. आरडीडीइ श्री शर्मा ने पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ सहित अन्य लोगों के सहयोग की सराहना की. डीएसइ छठू विजय सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के छह माह पूर्व शिक्षक व कर्मचारी अपने सभी वांछित कागजात कार्यालय में जमा कर दें, ताकि सेवानिवृत्ति के दिन उनके सारे देय पावनों का भुगतान होना सुनिश्चित किया जा सके. गोवर्द्धन कुमार अधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी डॉ शेख हासिम, मो हुसैन व अशोक गुप्ता और प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.
इससे पूर्व सेवानिवृत्त होनेवाले एसएस डोरंडा बालिका प्लस-टू हाइस्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता चंद्रा, प्रधानाध्यापक श्याम नारायण सिंह यादव सहित नाै शिक्षाकर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ दिया गया. संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने संचालन किया. इस अवसर पर कालीनाथ झा, डॉ सुभाष चंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version