रांची : 11 फर्जी डिग्रीधारियों को एमवीआइ बनाने की हुई थी अनुशंसा : सचिव

रांची : परिवहन विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि एमवीआइ के लिए जिन 11 अभ्यर्थियों को चयनित कर राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने विभाग से अनुशंसा की थी. उन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच जब संबंधित संस्थानों से करायी गयी, तो वह फर्जी निकली. संस्थान ने साफ तौर पर कहा कि उक्त सर्टिफिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 8:52 AM
रांची : परिवहन विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि एमवीआइ के लिए जिन 11 अभ्यर्थियों को चयनित कर राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने विभाग से अनुशंसा की थी. उन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच जब संबंधित संस्थानों से करायी गयी, तो वह फर्जी निकली. संस्थान ने साफ तौर पर कहा कि उक्त सर्टिफिकेट उनके यहां से जारी नहीं किया गया है. इसके बाद आयोग की अनुशंसा को रद्द किया गया था. फिलवक्त मामला हाइकोर्ट में है. बता दें कि एसएससी ने परीक्षा आयोजित कर 2017 में 11 सफल उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा नियुक्ति के लिए की थी. पर विभाग ने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने का तर्क देते हुए किसी को नियुक्त नहीं किया.
जांच का दिया था आदेश सचिव बोले पत्र नहीं मिला
मुख्य सचिव ने अनुबंध पर एक साल के लिए आर्मी से रिटायर्ड नवनियुक्त नौ एमवीआइ की शैक्षणिक योग्यता की जांच उनके पोस्टिंग से पहले करने का आदेश दिया है. लेकिन मुख्य सचिव के आदेश के बाबत पूछे जाने पर विभागीय सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है. नवनियुक्त एमवीआइ की शैक्षणिक योग्यता पर विभागीय मंत्री सीपी सिंह ने ही सवाल खड़ा किया था.

Next Article

Exit mobile version