विनय चौबे होंगे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
रांची : केंद्रीय चुनाव आयोग ने आइएएस अधिकारी विनय चौबे को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाये जाने को मंजूरी दे दी है. इससे संबंधित पत्र भी आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. अगले एक-दो दिनों में इस बाबत अधिसूचना जारी होने की संभावना है. विनय चौबे लोकसभा चुनाव के दौरान अवर […]
रांची : केंद्रीय चुनाव आयोग ने आइएएस अधिकारी विनय चौबे को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाये जाने को मंजूरी दे दी है. इससे संबंधित पत्र भी आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है.
अगले एक-दो दिनों में इस बाबत अधिसूचना जारी होने की संभावना है. विनय चौबे लोकसभा चुनाव के दौरान अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
श्री चौबे 1999 बैच के झारखंड कैडर के आइएएस अफसर हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने विनय चौबे के अलावा राहुल शर्मा और राहुल पुरवार के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा था. पर आयोग द्वारा विनय चौबे के नाम पर मंजूरी दी गयी.