धालभूम एयरपोर्ट का काम 18 माह में पूरा करें – रघुवर दास
रांची/जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय से हो. अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाये. बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो, इसकी सारी तैयारी निर्धारित समय में पूरा करें. श्री दास ने यह निर्देश गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में परियोजनाओं की […]
रांची/जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय से हो. अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाये. बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो, इसकी सारी तैयारी निर्धारित समय में पूरा करें.
श्री दास ने यह निर्देश गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि योजना पर कार्य शुरू होने से पहले वन विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता होती है. सभी विभागों को चाहिए कि समानांतर कार्रवाई करते हुए सभी क्षेत्र में अपना कार्य करें, ताकि निर्धारित समय पर काम शुरू हो और निर्धारित प्राक्कलन और समय के अनुरूप पूरा हो सके.
12 करोड़ की राशि से बनेगा एयरपोर्ट का पहुंच पथ, जल्द निकलेगा टेंडर
जमशेदपुर. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के पहुंच पथ के निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग के एसडीओ जय प्रकाश पाठक ने बताया, 12 करोड़ रुपये की लागत से धालभूमगढ़ हवाई अड्डा के पहुंच पथ का निर्माण होना है.
इस पथ की चौड़ाई सात मीटर और लंबाई 3.50 किमी है. पहुंच पथ बनाने के लिए विभाग की ओर से अनुमति दे दी गयी है. अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. एसडीओ ने बताया, चाकुलिया के मेन रोड से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट तक सड़क निर्माण होना है. पथ निर्माण विभाग की टीम ने सड़क बनाने को लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया है. एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण हो चुका है.
सीएम बोले
सभी विभाग आपस में समन्वय बना कर काम करें
बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो