रांची : विवि शिक्षकों के वेतन की भी अब होगी जांच, सरकार ने संशोधित पत्र विवि प्रशासन को भेजा

रांची : राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन निर्धारण, सर्विस बुक, पर्सनल फाइल, प्रोन्नति, नियुक्ति, वेतन भुगतान सहित अन्य मामलों की जांच विशेष अॉडिट टीम से करायेगी. सरकार ने इससे संबंधित संशोधित पत्र विवि प्रशासन को भेज दिया है. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सरकार द्वारा गठित विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 8:24 AM
रांची : राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन निर्धारण, सर्विस बुक, पर्सनल फाइल, प्रोन्नति, नियुक्ति, वेतन भुगतान सहित अन्य मामलों की जांच विशेष अॉडिट टीम से करायेगी. सरकार ने इससे संबंधित संशोधित पत्र विवि प्रशासन को भेज दिया है.
इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सरकार द्वारा गठित विशेष अॉडिट टीम अब विवि के अफसरों, कर्मचारियों के अलावा शिक्षकों के मामले की भी जांच करेगी. पूर्व में सरकार ने विवि को जो पत्र भेजा था, उसे लेकर शिक्षक समुदाय आक्रोशित थे कि सरकार ने सिर्फ पदाधिकारियों व कर्मचारियों के मामले की जांच के लिए आदेश दिया है, विवि द्वारा जबरन शिक्षकों को शामिल किया गया है. इसे लेकर शिक्षकों ने आंदोलन भी किया था. सरकार ने राज्य भर के विवि में जांच के लिए 22 सदस्यों को शामिल किया है.
टीम सभी विवि में जांच कर रही है, जो कि 20 अगस्त तक चलेगी. इधर, विवि में किसी भी शिक्षक का सर्विस बुक व पर्सनल फाइल नहीं है.
अॉडिट टीम के आने से एक दिन पूर्व विवि प्रशासन ने कई अफसरों और कर्मचारियों का सर्विस बुक तैयार किया. अब विवि प्रशासन तीन अगस्त से शिक्षकों का सर्विस बुक बनाने का कार्य शुरू करेगी. अॉडिट टीम प्रथम चरण में मुख्यालय व पीजी विभागों की जांच के बाद अगले चरण में कॉलेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version