Advertisement
मांडर : गैस एजेंसी के चालक से 58 हजार रुपये की लूट
गैस सिलिंडर का वितरण कर लौट रहा था मांडर : मांडर-करगे मार्ग में शुक्रवार को जगरानी गैस एजेंसी के वाहन चालक से लूट की घटना हुई. बाइक सवार छह अपराधियों ने हथियार दिखाकर चालक से 58 हजार रुपये लूट लिये. घटना शाम करीब पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि चालक विलियम खलखो […]
गैस सिलिंडर का वितरण कर लौट रहा था
मांडर : मांडर-करगे मार्ग में शुक्रवार को जगरानी गैस एजेंसी के वाहन चालक से लूट की घटना हुई. बाइक सवार छह अपराधियों ने हथियार दिखाकर चालक से 58 हजार रुपये लूट लिये. घटना शाम करीब पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि चालक विलियम खलखो अपने सहकर्मी के साथ मांडर स्थित जगरानी एचपी गैस एजेंसी के वाहन में गैस सिलिंडर लेकर डोर-टू-डोर सप्लाई के लिए नरकोपी, चान्हो, चोरेया व करगे गांव गया था और वहीं से लौट रहा था.
इसी क्रम में मांडर ईसाई कब्रिस्तान के निकट पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उसे अोवरटेक कर रोका अौर हथियार का भय दिखाकर पैकेट में रखे करीब 58 हजार रुपये लूट लिये. मोबाइल व वाहन की चाबी लेकर करगे की ओर फरार हो गये. चालक के पास गैस की बिक्री के अलावा नया कनेक्शन व डबल गैस सिलिंडर का भी पैसा होने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मांडर थाना को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement