रांची : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी वीरेंद्र प्रसाद के बंद घर का तोड़ कर चोरों ने 1.50 लाख नकद और दो लाख रुपये से अधिक के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी वीरेंद्र प्रसाद को शुक्रवार को तब मिली, जब वह अंबिकापुर से पत्नी के साथ अपने घर लौटे.
उन्होंने देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ. कमरे के अंदर गये, तब उन्होंने पाया कि अलमीरा खुला हुआ है और कमरा में सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी आस-पास के लोगों से ली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को वीरेंद्र ने बताया कि वह दो दिन पहले अंबिकापुर अपने साला की मौत के बाद काम क्रिया में शामिल होने गये थे. इसी बीच घटना घटी.