profilePicture

Ranchi : खोरहा टोली के शैलेश कुजूर 12 दिन से लापता

रांची : राजधानी रांची के खोरहा टोली स्थित मिशन कॉलोनी में रहने वाले शैलेश कुजूर (50) 12 दिन से लापता हैं. वह 23 जुलाई को अपने घर से लोअर और टी-शर्ट में निकले थे. इसके बाद वह घर नहीं लौटे. उनकी पत्नी रेणु खाखा ने 27 जुलाई को सदर थाना में उनकी गुमशुदगी की प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 6:33 PM
an image

रांची : राजधानी रांची के खोरहा टोली स्थित मिशन कॉलोनी में रहने वाले शैलेश कुजूर (50) 12 दिन से लापता हैं. वह 23 जुलाई को अपने घर से लोअर और टी-शर्ट में निकले थे. इसके बाद वह घर नहीं लौटे. उनकी पत्नी रेणु खाखा ने 27 जुलाई को सदर थाना में उनकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करवायी. रेणु ने बताया है कि कुछ दिन पहले वह बीमार पड़े थे. मानसिक रूप से परेशान थे. वह अपना फोन भी घर पर ही छोड़कर चले गये हैं, जिसकी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो रहा. रेणु ने अपील की है कि शैलेश किसी को दिखें, तो (फोन नं. 8084479527 या 8010899723) पर सूचित करें.

Next Article

Exit mobile version