रांची : रांची विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह सितंबर माह में होगा. इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने की पूरी संभावना है. विवि स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. रांची विवि की अोर से राष्ट्रपति को दीक्षांत समारोह में शामिल होने का आग्रह किया गया है. हालांकि राष्ट्रपति भवन की अोर से समारोह की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
समारोह में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास के भी शामिल रहने की संभावना है. समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2017-19 के टॉपर व उत्तीर्ण विद्यार्थी को गोल्ड मेडल और डिग्री दी जायेगी, जबकि सत्र 2016-19 के स्नातक विवि टॉपर को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. वहीं स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों की डिग्री पर स्वीकृति दी जायेगी. रांची विवि में स्नातकोत्तर सत्र 2017-19 अौर स्नातक सत्र 2016-19 की परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद जून में रिजल्ट जारी कर दिया गया.
मारवाड़ी कॉलेज में होगी अमानत की पढ़ाई
रांची. मारवाड़ी कॉलेज में सत्र 2019-20 से अमानत की पढ़ाई शुरू हो रही है. यह सर्टिफिकेट कोर्स भूगोल विभाग में चलेगा. प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी पांच अगस्त से नामांकन फॉर्म 500 रुपये में खरीद सकते हैं. फॉर्म आठ अगस्त 2019 तक मिलेगा, जबकि भरे हुए फॉर्म नौ अगस्त 2019 तक भूगोल विभाग में जमा होंगे. अमानत के इस कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्लस टू/इंटरमीडिएट पास है. अधिक जानकारी कॉलेज स्टोर में जय कुमार सिंह से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है. इस कोर्स को यूजीसी के मान्यता मिली हुई है. यह कोर्स एक वर्ष का होगा. फॉर्म सुबह 10 बजे से दिन के दो बजे तक मिलेंगे