झारखंड की तरक्की में गांवों को मिले हिस्सा : सुदेश महतो

रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हम देश की उन्नति के लिए खड़े रहेंगे, पर इस तरक्की का बड़ा हिस्सा लोगों को मिलना चाहिए. बड़कागांव व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के संदर्भ में कहा कि इस क्षेत्र में विस्थापन एक बड़ी समस्या है. इन क्षेत्रों के गांवों के लोग अपने भविष्य को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 8:42 AM
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हम देश की उन्नति के लिए खड़े रहेंगे, पर इस तरक्की का बड़ा हिस्सा लोगों को मिलना चाहिए.
बड़कागांव व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के संदर्भ में कहा कि इस क्षेत्र में विस्थापन एक बड़ी समस्या है. इन क्षेत्रों के गांवों के लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है़ं भूमि अधिग्रहण के समय हुई गलतियां सामने आ रही हैं. देश और राज्य की तरक्की में बराबरी का हिस्सा गांवों को मिलना चाहिए. यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी राजनैतिक आवश्यकता है.
वे रविवार को आजसू पार्टी के हरमू स्थित प्रधान कार्यालय में पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर हटिया, खिजरी, ओरमांझी, तमाड़, बड़कागांव व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग पार्टी से जुड़े. कार्यक्रम में झाविमो के पूर्व नेता लाल सूरज नाथ शाहदेव, केंद्रीय महासचिव रौशनलाल चौधरी, केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नजरुल हसन हाशमी, अनुसूचित जाति महासभा के प्रदेश संयोजक सरजीत मिर्धा, चतरा जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, हटिया विधानसभा प्रभारी भरत काशी साहू, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version