रांची : दो शराब कारोबारी के साथ 13 अपराधी होंगे जिला बदर
क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने डीसी को भेजा प्रस्ताव रांची : राजधानी और आस-पास के थाना क्षेत्र में रहनेवाले दो शराब कारोबारी सहित 13 अपराधी जिला बदर होंगे. वहीं, दूसरी ओर 57 अपराधी और उग्रवादी थाना में हाजिरी लगायेंगे. एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए संबंधित अपराधियों और उग्रवादियों के खिलाफ सीसीए के तहत […]
क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने डीसी को भेजा प्रस्ताव
रांची : राजधानी और आस-पास के थाना क्षेत्र में रहनेवाले दो शराब कारोबारी सहित 13 अपराधी जिला बदर होंगे. वहीं, दूसरी ओर 57 अपराधी और उग्रवादी थाना में हाजिरी लगायेंगे. एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए संबंधित अपराधियों और उग्रवादियों के खिलाफ सीसीए के तहत प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की अनुशंसा डीसी से की है. रांची जिला में पहली बार किसी दो शराब कारोबारी को जिला बदर करने की अनुशंसा की गयी है.
जिन्हें जिला बदर किया जाना है उसमें होचर निवासी सोना राम साहू और मोना राम साहू का नाम है. दोनों देशी शराब बनाने के बड़े कारोबारी हैं. पूर्व में पुलिस उनके घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर चुकी है.
जिनके खिलाफ की गयी है जिला बदर की अनुशंसा : लाली उर्फ प्रिंस, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आदिल अफरीदी, राजीव कुमार मिश्रा, संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा, शराब कारोबारी सोना राम साहू और मोना राम साहू, एकराम अंसारी, अफजल अंसारी, रिंकू कुरैशी, असलम अंसारी और विजय सिंह.
इनके खिलाफ की गयी है थाना में हाजिरी लगाने की अनुशंसा
धीरज जालान, यासीन खान, इम्तियाज खान, बबली खान, जलेबी खान, अख्तर खान, खादिम अंसारी, सादिक अंसारी, खालिख, सकीब अंसारी, मो असरफ अंसारी, मो अशरफ अंसारी, सज्जाद अंसारी, एकबाल अंसारी, इसरार अंसारी, चंदन मिर्धा, राज कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह, जमशेद अंसारी उर्फ बबलू, अमित सिंह उर्फ गोड्डा, सरजीत मिर्धा, मो वसीम, भैरो सिंह, मो शाहिद, अभिषेक कुमार गुप्ता उर्फ विक्की, हारूण खान, मो अफरोज, फरीद अंसारी, नरेश महतो, आदित्य जायसवाल, सुनील उरांव, सूर्यदेव सिंह, कृष्णा टोप्पो, साकिब खान, बिट्टू सिंह उर्फ बिट्टू नेपाली, मो शाहनवाज अंसारी, मिथिलेश राम उर्फ मिथुन, उग्रवादी जितेंद्र नायक, संजय सिंह, दीपक सिंह, हरीश अंसारी, रणधीर वर्मा, शकील अंसारी, अताउल रहमान उर्फ लादेन, महीउद्दीन अंसारी, जमशेद अंसारी, खलील अरशद, विनोद महतो, सकलदेव पटेल, जयकुमार, सिराजुल हक, संतोष गोप, खलील अंसारी, सहाबुद्दीन अंसारी, राकेश कुमार कर्ण, मकबूल अंसारी, मियाजान अंसारी, खुर्शीद अख्तर, मिनहाज अख्तर.