रांची : किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की कार्गो सेवा

चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में है झारखंड के मटर व बीन की मांग मौजूदा साल में अब तक 600 टन सब्जियों की ढुलाई हो चुकी है रांची एयरपोर्ट से रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट कार्गो सेवा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे झारखंड के किसानों और व्यवसायियों को काफी फायदा हो रहा है. दरअसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:19 AM
चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में है झारखंड के मटर व बीन की मांग
मौजूदा साल में अब तक 600 टन सब्जियों की ढुलाई हो चुकी है रांची एयरपोर्ट से
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट कार्गो सेवा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे झारखंड के किसानों और व्यवसायियों को काफी फायदा हो रहा है. दरअसल मटर, गोभी और बीन जैसी झारखंड की सब्जियां दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद पहुंची रही हैं. इसके अलावा कई अन्य तरह के सामान भी देश के अन्य हिस्सों में भेजे जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में जहां मटर व बीन सीजन में 400 टन भेजा गया, वहीं 2019 में इसी ढुलाई 600 टन पहुंच गयी. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मटर, बीन व अन्य सब्जियां बेड़ो, कर्रा, इटकी, खूंटी, सिमडेगा आदि जगहों से व्यवसायियों द्वारा एयरपोर्ट पर लायी जाती है. इसके बाद विभिन्न एयरलाइंस द्वारा इसे भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि झारखंड के बीन व मटर की डिमांड व्यवसायियों के अलावा बिग बास्केट, बिग बाजार, रिलायंस कंपनियों को भी भेजा जाता है.
जानकारी के अनुसार 2018 में कार्गो ढुलाई का आंकड़ा 5186 मीट्रिक टन था. इससे पहले वर्ष 2017 में 4728 मीट्रिक टन, 2016 में 4834 मीट्रिक टन, 2015 में 4181 मीट्रिक टन, 2014 में 3496 मीट्रिक टन, 2013 में 2489 मिट्रिक टन कार्गो की ढुलाई हुई थी.
वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2019 में कार्गो की ढुलाई प्रथम तिमाही पिछले वर्ष की प्रथम तिमाही की तुलना में इस वर्ष कार्गो में अधिक ढुलाई हुई है. अगर झारखंड की मंडी, उद्योग में जिला प्रशासन और अन्य संस्था से ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिले, तो आनेवाले वर्षों में कार्गो सेवा में और बढ़ोतरी होगी.
विनोद शर्मा, निदेशक, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

Next Article

Exit mobile version