रांची : लालकी घाटी के नाम से विख्यात छुट्टूपालू घाटी इस जिले में स्थित है ?

परीक्षार्थियों का सिर घूमा, उत्पाद सिपाही नियुक्ति परीक्षा में पूछे गये गलत सवाल प्रश्न संख्या 14 में पूछा गया था कि ताना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था? राज्य के 248 केंद्रों में 518 उत्पाद सिपाही की नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा रांची : राज्य में उत्पाद सिपाही के 518 पदों पर नियुक्ति के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:25 AM
परीक्षार्थियों का सिर घूमा, उत्पाद सिपाही नियुक्ति परीक्षा में पूछे गये गलत सवाल
प्रश्न संख्या 14 में पूछा गया था कि ताना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था?
राज्य के 248 केंद्रों में 518 उत्पाद सिपाही की नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा
रांची : राज्य में उत्पाद सिपाही के 518 पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में झारखंड से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में कई गड़बड़ियां थीं. इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. परीक्षा में टाना भगत को ताना भगत, चुट्टुपालू को छुट्टूपालू घाटी लिखा गया है.
प्रश्न संख्या संख्या में 14 में पूछा गया था कि ताना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था? जबकि सही शब्द टाना भगत है. प्रश्न संख्या 47 ने विद्यार्थियों को सबसे अधिक उलझाया. प्रश्न 47 में पूछा गया था कि लालकी घाटी के नाम से विख्यात छुट्टूपालू घाटी इस जिले में स्थित है? जानकार लोगों को कहना है कि छुट्टूपालू के नाम से झारखंड में कोई घाटी नहीं है. छुट्टूपालू की जगह चुट्टुपालू होना चाहिए. चुट्टूपालू घाटी को लालकी घाटी के नाम से विख्यात होने की बात भी लोग नहीं जानते हैं.
प्रश्न के विकल्प में रामगढ़, खूंटी, गुमला व लोहरदगा जिला का नाम दिया गया था. प्रश्न संख्या 46 में पूछे गये प्रश्न को लेकर भी विद्यार्थी परेशान रहे. प्रश्न संख्या 46 में पूछा गया था कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रारंभ की गयी सौभाग्य योजना का उद्देश्य झारखंड राज्य के आर-पार सभी गांवों को —- उपलब्ध कराना है? परीक्षार्थियों का कहना था कि सौभाग्य योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है.
75 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल : परीक्षा को लेकर राज्यभर में 248 केंद्र बनाये गये थे. कुल 1.18 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. परीक्षा में लगभग 75 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे.
परीक्षा तीन पाली में हुई. प्रथम पाली में हिंदी व अंग्रेजी, द्वितीय पाली में जानजातीय व क्षेत्रीय भाषा व तीसरी पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई. परीक्षा में झारखंड से जुड़े लगभग 50 सवाल पूछे गये थे. राज्य के 11 जिलों में परीक्षा ली गयी. रांची में सबसे अधिक 72 केंद्र बनाये गये थे. रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो, दुमका, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़ व चाईबासा में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक निर्धारित किये गये थे, एक गलत उत्तर पर एक अंक काटने का प्रावधान है.
झारखंड से जुड़े पूछे गये सवाल
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की साक्षरता दर क्या है?
झारखंड उत्तर में किस राज्य की सीमा से लगा हुआ है?
पत्थर अौर बीड़ी उत्पादन उद्योग के लिए झारखंड का कौन सा जिला मशहूर है?
संथाली लिपि ओल चिकी का अाविष्कार किसने किया है ?
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन है ?

Next Article

Exit mobile version